एन आई एन
पिथौरागढ़! जिले में फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हुए 1237 लोगों की 71 लाख की धनराशि पुलिस ने वापस कराई है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि यह धनराशि ऑनलाइन ठगी फिशिंग के जरिए लोगों से ठगी गई थी। उन्होंने कहा कि कई मामलों में जांच अभी जारी है। ठगी करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों से कहा है कि साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने को दें।