एन आई एन
पिथौरागढ़। अभिलाष समिति ने शीतकालीन वनाग्नि रोकथाम के लिए फिर मुहिम शुरू कर दी है। रविवार को चंपावत के राजकीय इंटर कॉलेज देवीधूरा में कार्यशाला का आयोजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समिति के निदेशक डॉ. किशोर कुमार पंत ने विषय विशेषज्ञ के रूप में जंगलों में लगने वाली आग के कारण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने कहा कि बनाग्नि की रोकथाम के लिए समाज को जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है। कार्यशाला में नवीन जोशी, बसंत बल्लभ भट्ट मौजूद रहे।

error: Content is protected !!