
एन आई एन
पिथौरागढ़। रई गुफा गोरिल कालसिन मंदिर समिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। जगदीश चंद्र मखौलिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नई समिति का गठन किया गया। जिसमें महेश चंद्र मखौलिया को अध्यक्ष, रवि कुमार को उपाध्यक्ष, पूरन चंद्र मखौलिया को सचिव, हीरा बल्लभ मखौलिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा हरीश मखौलिया, गोकुल मखौलिया, कमलेश मखौलिया को समिति का सदस्य बनाया गया।