एन आई एन
पिथौरागढ़! जौलजीवी मेले के दूसरे दिन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी के अध्यक्षता और मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी की मौजूदगी में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन हुआ। जनजाति गौरव दिवस महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के रूप में मनाया जाता है। 15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2024 तक भगवान बिरसा गुंडा की 150 वीं जयंती भी मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई बिहार से वर्चुअल माध्यम से जनजाति समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना की जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान राजि जनजाति के 84 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत आवास प्रदान किए गए। राजि जनजाति के नौ गांव में बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है। साथ ही जनजाति गांव के चार सड़कों के प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए गए हैं। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में मेला अधिकारी मनजीत सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।