एन आई एन

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीवी में उद्घाटन अवसर पर 2964.89 लाख की 13 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें पिथौरागढ़ में 344.36 की लागत की शनि मन्दिर बहुमंजिला पार्किग का निर्माण कार्य,139.9 लाख से जिला एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथारागढ के सामने सरफेरा पार्किंग निर्माण कार्य,116.54 लाख से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में बेसमेन्ट में ओ०पी०डी०, प्रथम तल में इमरजैन्सी वार्ड एवं द्वितीय तल में हॉल का निर्माण कार्य, 499.51 बडारी-सिलौनी पम्पिंग पेयजल योजना, 261.33 लाख से पशु चिकित्सालय, पिथोरागढ़ में पॉलीक्लीनिक का निर्माण कार्य, 307.34 लाख से कुक्कुट क्षेत्र विण में डीपलीटर हाउस व डॉरमेट्री का निमार्ण कार्य शामिल है।धारचूला में 131.50 लाख स्टेडियम मे पर्वतारोहण दीवार का निर्माण का कार्य, गंगोलीहाट में 284.15 लाख में गणाई-बनकोट मोटरमार्ग का सुधारीकरण एवं डामरी करणका कार्य,140.58 की लागत से बड़ेत सानी गांव पेयजल जल योजना। डीडीहाट में 65.15 लाख से पशु सेवा केन्द्र हचीला का निगार्ण कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा 3472.36 लाख की 05 योजनाओं का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया। जिसमें डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोटर मार्ग में सुरक्षित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मडमानले दोबांस मोटर मार्ग के कि०मी० 2.00 से बारमौ तक मार्ग का डामरीकरण कार्य, 189.01 लाख गंगोलीहाट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड मंदिर मिशन माला के अंतर्गत पाताल भुवनेश्वर का कार्य हेतु 239.92 लाख, टी०एस०पी० के अंतर्गत गंगोलीहाट में थल पाँखू धरमघर मोटर मार्ग में तोराथल तक मार्ग का पुनर्निर्माण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 235.4 लाख , पिथौरागढ़ पाण्डेय गांव पुल से न्यू सेरा तक नाले को कवर करते हुए मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 759.3 लाख, पिथौरागढ़ के लोगों को कोविड जैसी महामारी का त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ में 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण कार्य हेतु 2048.73 लाख सम्मिलित है।

error: Content is protected !!