एन आई एन
पिथौरागढ़ः गर्खा महोत्सव की दूसरी शाम लोक कलाकार मीना राणा और कैलाश कुमार के नाम रही। आंचल कला केंद्र हल्द्वानी, हरेंद्र कठायत आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। दिन के कार्यक्रमों में क्षेत्र के विद्यार्थियों के बीच निबंध क्विज सामान्य ज्ञान कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। महिलाओं की बिंदी लगाओ प्रतियोगिता उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। दूसरे शाम मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार जोशी विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र वल्दिया गोलू पाठक सोनू चंद कवींद्र देवली आदि रहे। सीमांत सेवा फाउंडेशन ने महोत्सव में नेत्र कैंप लगाया जिसमें 108 लोगों के नेत्रों की जांच की गई।