एन आई एन!

मुवानीनी महोत्सव के नौवे आयोजन का बीती रात्रि समापन हो गया। समापन अवसर पर फौजी ललित मोहन जोशी ने नैनीताल की माधुली, टक टका टक कमल। और ललित गित्यार ने चाहा बना दे ब्वारी गीत से दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। जय काली सांस्कृतिक कला एवं छलिया विकास समिति के कलाकारों ने कुमाऊनी भजनों से भक्ति रस की गंगा बहाई। भावना कांडपाल ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। झूलाघाट से आए राहुल भट्ट के दल ने महाकाली का शानदार मंचन का दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बिशन सिंह चुफाल अति विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोरा रहे। मुख्य अतिथि ने मुवानी महोत्सव को प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने आयोजन के लिए ₹200000 की धनराशि प्रदान की। दोपहर में हुई वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पिथौरागढ़ के विधायक में मयूख महर ने सम्मानित किया। सीमांत सेवा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। महोत्सव के सफल समापन पर अध्यक्ष कमलदीप सिंह बिष्ट ने सभी का आभार जताया। समापन अवसर पर प्रधान संरक्षण राम सिंह राठौड़ संयोजक रमेश बम उपाध्यक्ष जीवन बोरा महामंत्री संजय वर्मा सचिव रोहित पानू उपसचिव संजय भट्ट कोषाध्यक्ष दीपक कार्की आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!