एन आई एन!
बैतड़ी(नेपाल)। नेपाल के बैतडी जिले में स्थित त्रिपुरा सुंदरी में आयोजित दो दिवसीय जात्रा के दूसरे दिन 25000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। पूजा अर्चना हवन यज्ञ के बाद माता त्रिपुरा सुंदरी का डोला गाजे बाजे के साथ कापड़ी गांव ले जाया गया। छत्र रूपी डौले को भंडार गृह की सवारी कराने के बाद श्रद्धालु इसे माता के मंदिर में लाये। दूसरे दिन 80 से अधिक कटरों और 100 से अधिक बकरों की बलि दी गई। मंदिर समिति के संयोजक प्रकाश पुजारा ने बताया कि देर रात से ही मंदिर में हवन यज्ञ शुरू हो गए थे। मंदिर में 50 से अधिक यज्ञ किए गए। भारत के आगरा, मथुरा, रामपुर, पिथौरागढ़ आदि नगरों से बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंचे। सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए उप निरीक्षक मोहन राम के नेतृत्व में पुलिस बल और नेपाल प्रहरी के जवानों को तैनात किया गया था। मेले को लेकर आज भारत के झूलाघाट कस्बे में भारी भीड़भाड रही। वाहनों की भारी तादाद को देखते हुए थाना अध्यक्ष आरती ने कस्बे से एक किलोमीटर दूर खेल मैदान में वाहन पार्क कराये। जिससे पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को खासी सुविधा मिली। भारत से 2000 से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। पुल पर जांच के लिए एसएसबी ने अतिरिक्त जवानों को तैनात किया था।

error: Content is protected !!