एन आई एन

पिथौरागढ़। विकास प्राधिकरण की मनमानियां के खिलाफ अब विधायक मयूख महर मुखर हो गए हैं। मंगलवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से वार्ता की। वार्ता के बाद विधायक महर ने कहा कि प्राधिकरण कर्मी स्वीकृत हो चुके प्लान के बाद भी भवन निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। अभियंताओं की नई टीम कहीं भी पहुंचकर लोगों से भवन प्लान के कागज खसरा खतौनी मांग रहे हैं। प्राधिकरण की सीमा से बाहर के गांव को लोगों को भी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने प्राधिकरण कर्मियों के लिए की स्पष्ट गाइडलाइन जारी करने की जरूरत बताई। उन्होंने जिला चिकित्सालय में जगह की कमी को देखते हुए चिकित्सालय के ठीक सामने स्थित पार्किंग के दोमंजिले में कक्षा बनाकर प्रयोगशालाओं को शिफ्ट किए जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो जाएगी। विधायक महर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता पिथौरागढ़ में कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पिथौरागढ़ बॉक्सिंग का गढ़ रहा है प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए यहां बॉक्सिंग खेल का आयोजन कराया जाना चाहिए। वहां पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निखिल ऐरी, भूवन पांडे, जीवन बल्दिया, संतोष गोस्वामी, गौरव महर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!