एन आई एन
पिथौरागढ़। अल्मोड़ा जिले के मार्चुला नामक स्थान पर हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है तीन गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है अन्य घायलों को अल्मोड़ा और रामनगर अस्पताल में रखा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना में मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए और घायलों को एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इस मामले में दो जनपदों के एआरटीओ को भी निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री दिल्ली से रामनगर के लिए रवाना हो गए हैं। वे अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जानेंगे और मृतकों के परिजनों से मिलेंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने ऋषिकेश पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। बताया गया है कि 42 सीटर बस में 55 से 60 यात्री सवार थे। बस की ओवरलोडिंग होना घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!