न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। उपखंड अधिकारी गिरीश चंद्र आर्य ने बताया कि परिसर में चिकित्सक सहित कई कर्मचारी अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में 54000 की रिकवरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बिजली जलाये जाने की सूचना पर अस्पताल परिसर में चेकिंग की गई जिसमें डॉक्टर कृष्णा सिंह फर्सवान गंभीर मेहता रेनू बृजवाल लक्ष्मण सिंह धामी गणेश भाकुनी के कनेक्शन अवैध पाए गए। सभी के कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मदकोट क्षेत्र में गोविंद धामी का अवैध कनेक्शन काटा गया और 35000 का जुर्माना वसूला गया। अस्पताल परिसर में बिजली चोरी का यह मामला चर्चा में बना हुआ है। चैकिंग अभियान में अवर अभियंता बहादुर सिंह गनघरिया लाइनमैन देवा, कैलाश धर्मसत्तू आदि शामिल थे।