न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नैनी सैनी एयरपोर्ट में बेतहाशा बढ़ चुकी घास काटने का कार्य जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला पंचायत में शुरू कर दिया है। घास काटने के साथ ही तत्काल उठाई भी जा रही है। घास के रनवे पर आने से विमानों के लिए खतरे की आशंका बनी हुई थी। दूसरी ओर नैनी सैनी, ओड़मात्था , सुजायी के ग्रामीणों ने एयरपोर्ट से उन्हें भी घास काटने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने एयरपोर्ट के लिए अपनी भूमि दी थी, एयरपोर्ट के आसपास होने वाली घास पर पहला हक उनका है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार विजय गोस्वामी ने ग्रामीणों से इस संबंध में जिला पंचायत से वार्ता करने को कहा।