न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने शनिवार को जयकोट पहुंच कर अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्या सुनी। गांव में सड़क शिक्षा चिकित्सा का हाल बुरा है ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षक नहीं होने, पेयजल योजनाओं में भारी अनिमिततायें सड़कों की खस्ता हालत का मामला बैठक में रखा। गुलाब की खेती के लिए विकासखंड से कोई सहयोग नहीं मिलने की बात ग्रामीणों ने कही। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बैठक में मौजूद अनुज त्रिपाठी से चार दिन के भीतर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने बिजली के टेढ़े खंबो को ठीक करने सड़क निर्माण एजेंसी एनपीसीसी के अधिशासी अभियंता अभिषेक को ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस क्षेत्र की समस्याओं की विस्तृत रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी सात दिसंबर तक समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई नहीं होने पर आठ दिसंबर को महापंचायत बुलाकर भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से माफी मांगते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों की ओर से उठाई गई मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रत्याशी के लिए उन्होंने वोट मांगे थे वह आज तक जनता का धन्यवाद देने तक नहीं पहुंचे हैं।

error: Content is protected !!