एन आई एन
पिथौरागढ़। भारत नेपाल सीमा पर लगने वाला ऐतिहासिक जौलजीवी मेला 14 नवंबर से शुरू होगा। मेले की तैयारी को लेकर जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने धारचूला में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में स्थानीय लोगों के सुझाव लिए गए। मेले में इस वर्ष दिव्यांगजनों को न्यूनतम दर पर दुकान आवंटित की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से मेला स्थल पर सीसीटीवी लगेंगे, बैठक में पार्किंग व्यवस्था, विद्युत, चिकित्सा, शौचालय, स्वच्छता आदि को लेकर विचार विमर्श किया गया और तय किया गया कि मेला स्थल पर एक रीडिंग क्लब बनाया जाएगा जिसमें तमाम पुस्तक और प्रत्येक दिन के समाचार पत्र उपलब्ध रहेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए कमेटी बनाने का निर्णय बैठक में लिया गया। मेले में पहली बार वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उप जिला अधिकारी सदर खुशबू पांडे, धारचूला के उप जिलाधिकारी मंजीत सिंह, परियोजना अधिकारी आशीष पुनेठा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।