
एन आई एन
पिथौरागढ़। जॉर्डन के अमान शहर में आयोजित प्रथम सब जूनियर एवं जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की खुशी चंद ने 44 -46 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की बॉक्सर अल्तांगादास को तीन दो के अंतर से पराजित किया। खुशी ने इससे पूर्व अबू धाबी में आयोजित प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। खुशी की बड़ी बहन निकिता चंद भी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है और कई पदक जीत चुकी है। खुशी वर्तमान में बॉक्सिंग कोच विजेंद्र मल्ल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, मुक्केबाजी संगठन के अध्यक्ष कमल पुनेडा, सचिव अजय राठौर, कोषाध्यक्ष बहादुर बोरा सहित तमाम लोगों ने खुशी की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।