न्यूज आईएन
खटीमा। ब्लॉक स्तरीय गणित मेले का समापन थारू इंटर कॉलेज की गणित प्रयोगशाला में किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा के निर्देशन में क्विज़ तथा गणित समझने से जुड़े मॉडलों का मूल्यांकन किया गया।
उद्घाटन सत्र में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा के प्रधानाचार्य आर के कटियार की अध्यक्षता में कार्यक्रम के शुभारंभ पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक निर्मल कुमार न्योलिया ने कहा कि यह ब्लॉक स्तर पर जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रथम बार गणित मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, ऊधम सिंह नगर की वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत संपादित हुआ। गणित मेले में खटीमा के लिए दो गतिविधियां तय की गई थी, क्विज तथा प्रदर्शनी। जूनियर तथा सीनियर वर्ग में चयनित बच्चों जिले स्तर पर प्रतिभा करेंगे। क्विज का संचालन सुमित पांडेय, हिमांशु तिवारी और अभिषेक ने किया। पांच विभिन्न चरणों में संपादित गणित क्विज तथा बच्चों के द्वारा निर्मित प्रदर्श के आधार पर जूनियर वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की कक्षा 7 की बालिका भूमिका वत्सल प्रथम, एक निजी विद्यालय के कक्षा 6 के हर्षित सिंह तथा गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज चकरपुर के कक्षा आठ के विद्यार्थी विराट तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की कक्षा 10 की आरती, एक निजी विद्यालय कक्षा 9 के राज चौहान तथा राजकीय इंटर कॉलेज झनकट की कक्षा 9 की छात्रा प्रिंसी तृतीय स्थान पर रही।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा चयनित बच्चों को मेडल वितरित किए।
मृदुल पांडेय
खटीमा।