न्यूज आईएन
खटीमा। राजकीय इंटर कॉलेज चारुबेटा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। महिला चिकित्साधिकारी डॉक्टर शैलजा पांडेय ने बच्चों को मोबाइल के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। साथ ही मोबाइल फ़ोन के दुरुपयोग से जुड़ी कुछ जानकारी दी गई। बताया कि मोबाइल फ़ोन का ज़्यादा इस्तेमाल करने से आंखों पर दबाव पड़ता है और डिजिटल आई सिंड्रोम हो सकता है। जिससे आंखों में थकान, सूखी आंखें, सिरदर्द और धुंधली दृष्टि की समस्या हो सकती है।
इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर निर्मला द्वारा निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। वहां पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!