न्यूज आईएन
खटीमा। खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नशे की रोकथाम तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस ही क्रम में खटीमा पुलिस द्वारा इस्लामनगर निवासी अभियुक्त शान मोहम्द उर्फ सनुवा पुत्र मो उमर को 03 किलो 343 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली खटीमा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह उक्त चरस को नेपाल से कम दाम में खरीदकर यहां खटीमा तथा आसपास के लोगों को ऊंचे दामों में थोड़ा थोड़ा करके बेचता है। बरामदा चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7,00,000 रूपए है। अभियुक्त इससे पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत
कोतवाल मनोहर सिह दसौनी, , व.उनि विनोद जोशी, उनि पंकज सिह महर, उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, म.उनि रुबी मौर्या,कानि कमल पाल, दीपक रावल आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!