एन आई एन

पिथौरागढ़। मानवाधिकार आयोग के सदस्य आर एस मीना और गिरधर सिंह धर्मसत्तू ने दूसरे दिन भी पिथौरागढ़ चंपावत और बागेश्वर के लोगों के वादों की सुनवाई की। सदस्यों ने मानवाधिकार आयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और शिकायत दर्ज करने के तरीके बताये। सदस्यों ने कहा कि आयोग मात्र एक वर्ष के भीतर ही वादों पर सुनवाई कर सकता है। दूसरे दिन शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग से संबंधित मामले सुने गये। अधिकारियों को 5 दिसंबर तक मामलों में जांच कर अपनी आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी, उप जिलाधिकारी खुशबू पांडे, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!