न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में जनसुनवाई की। आयोग के सदस्य आर एस मीणा और गिरधर सिंह धर्मसत्तू ने बताया कि जनसुनवाई का यह कार्यक्रम पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले के लोगों के लिए रखा गया था, इसका उद्देश्य यह था कि लोगों को देहरादून न आना पड़े, उन्हें अपने घर के नजदीकी सुविधा उपलब्ध हो जाए। आयोग ने पुराने लंबित 21 मामलों में से 3 का निस्तारण किया 26 नए मामले सामने आए जिनमें से 21 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों का जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, अनुसचिव राजेंद्र झिक्वाण, निबंधक विधि बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खुशबू पांडे सहित तमाम अधिकारी व लोग मौजूद रहे।