न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। अपने चार दिवसीय जनपद भ्रमण के अंतिम दिन कुमाऊं आयुक्त पंचाचूली बेस कैंप पहुंचे। उन्होंने मार्ग में उपलब्ध पर्यटक सुविधाओं की जानकारी ली, उन्होंने दुग्तू गांव से पंचाचुली बेस कैंप मार्ग पर ट्रैक में फिसलन होने पर नाराजगी जताते हुए मार्ग में पटाल लगाने के निर्देश दिए। स्थानीय गाइड से उच्च हिमालय की वनस्पतियों और जैव विविधता के संबंध में जानकारी ली उन्होंने मार्ग में कूड़ा मिलने पर नाराजगी जताते हुए, कूड़ा फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बेस कैंप में बनाए गए पोट्स को भी उन्होंने देखा और क्षतिग्रस्त पोट्स को ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, एसडीएम धारचूला मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!