न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। अपने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत गुरुवार को देश के पहले गांव सीपू पहुंचे। जहां उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिये। कुमाऊं आयुक्त ने इससे पहले धारचूला के छारछुम में भारत नेपाल के बीच आवागमन के लिए नवनिर्मित मोटर पुल का भी निरीक्षण किया था और अधिकारियों को पुल का संचालन करने के लिए आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश दिए थे। भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, उप जिला अधिकारी धारचूला मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।