न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। 2 वर्ष से पूर्व 10 लाख की लागत से काटी गई चिटगाल गांव सड़क बदहाल हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क काटने के बाद एक माह तक ही इसमें वाहन चल पाए उसके बाद से सड़क पर आवागमन नहीं हो रहा है। सड़क बनने के बाद भी लोगों को 4 किलोमीटर की चढ़ाई चढनी पड़ रही है। विधायक निधि से बनाई गई इस सड़क को अविलंब ठीक कराई जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने कहा है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इस सड़क की कोई सुध नहीं ली गई है।