न्यूज आईएन
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खटीमा विधायक भुवन कापड़ी द्वारा अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ दिए गए धरने के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करे। उनका कहना है कि देश में लोकप्रिय हो चुके मुख्यमंत्री धामी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि खटीमा विधायक जब से निर्वाचित हुए हैं तब से अभी तक उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं। अपनी नाकामी छुपाने व सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए बार-बार उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पर निराधार आरोप लगाते हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि वर्तमान में खटीमा नागरिक चिकित्सालय में 16 डॉक्टर तैनात है, जिसमें सर्जन और अस्थि रोग विशेषज्ञ भी शामिल है। इसके अलावा डायलिसिस सेंटर सहित ब्लड बैंक, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। सस्ती दवाई के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र अस्पताल में खुले हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक कापड़ी से सवाल करते हुए कहा कि द्वारा नागरिक चिकित्सालय में अपनी विधायक निधि से क्या कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा पूर्व में उन्होंने घोषणा की थी कि वह खटीमा में आई बाढ़ आपदा के लिए एक करोड रुपए की राशि भी देंगे, जो कि अभी तक नहीं दी गई है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, नंदन सिंह, रमेश जोशी, गोपाल बोरा,सतीश भट्ट, अमित पांडे, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।