न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़ शोबन सिंह जीना अल्मोड़ा विश्वविद्यालय में ओल्ड पैटर्न बैक परीक्षा अब तक नहीं हुई है, जबकि यह परीक्षाएं जनवरी और मई माह में कराई जानी थी। छात्र नेता नितिन उप्रेती ने कहा है कि इससे कई छात्र छात्रायें खासे परेशान हैं। कई बार मांग करने के बाद भी विश्वविद्यालय ने इसका संज्ञान नहीं लिया है। कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने जिला अधिकारी के माध्यम से शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेज कर परीक्षाएं जल्द कराई जाने की मांग की। परीक्षाएं जल्दी नहीं कराए जाने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उससे पहले छात्रो ने लक्ष्मण सिंह महर परिसर में पुतला फूंका। वहां छात्र संघ अध्यक्ष कवींद्र चन्द, छात्र नेता नितिन उप्रेती, प्रियांशु सिंह, मनीष कोहली, कुणाल वर्मा, अनुज उप्रेती आदि मौजूद रहे। छात्रों ने इस मामले में शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा निदेशक, कुलपति, कुल सचिव, परीक्षा नियंत्रक सिंह शोभन जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को भी ज्ञापन भेजा।

error: Content is protected !!