न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले के युवा नेता वीरेंद्र बल्दिया को पार्टी ने उनकी सेवाओं को देखते हुए जम्मू कश्मीर चुनाव का प्रभारी बनाया है। वे ईस्ट जम्मू में दायित्व संभालेंगे। राष्ट्रीय नेतृत्व से उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। वीरेंद्र बल्दिया ने कहा है कि पार्टी संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। बल्दिया पिथौरागढ़ जिले में भाजपा के जिला अध्यक्ष और बागेश्वर के प्रभारी भी हैं।