न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। विकासखंड गंगोलीहाट की आशा कार्यकर्ताओं ने ग्राम स्वच्छता और पोषण समिति का पैसा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आशा कार्यकर्ता संगठन की अध्यक्ष उमा माहरा ने कहा कि ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति को वर्ष में एक बार ₹10000 दिए जाने का प्रावधान है लेकिन गंगोलीहाट में वर्ष 2019 से धनराशि का वितरण नहीं हुआ है। आशा कार्यकर्ताओं ने यह मुद्दा मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से उठाया तो उन्हें ₹5000 का भुगतान किया गया लेकिन शेष धनराशि अब तक नहीं दी गई है। संबंधित कार्यालय से पूछे जाने पर बताया जा रहा है कि पूरे पैसे का भुगतान कर दिया गया है, जबकि उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया है। आशा कार्यकतियों ने इस मामले में घपले की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। आशाओं ने बुधवार से कार्य बहिष्कार भी शुरू कर दिया है और मामले की जांच नहीं होने तक काम पर वापस नहीं लौटने का ऐलान किया है।

error: Content is protected !!