कुजौली का नाम बदलने पर जताया ग्रामीणों ने आक्रोश
कलेक्ट्रेट में किया ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर निगम में वार्डों के नाम बदलने को लेकर लोग खासे आक्रोशित हैं। शुक्रवार को कुजौली क्षेत्र के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, लोगों ने कहा कि कुजौली गांव पिथौरागढ़ में बसासत शुरू होने के शुरुआती गांवों में से एक है। इस गांव की सीमा वाले क्षेत्र को जगदंबा वार्ड नाम दिया गया है, जबकि इस नाम का यहां कोई अस्तित्व नहीं है। क्षेत्र के लोगों ने मांग की कि कुजौली की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को कुजौली वार्ड नाम दिया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में भास्कर उप्रेती, शिवदत्त उप्रेती, देवेंद्र उप्रेती, हिमेश उप्रेती, रेखा उप्रेती, जगदीश पुनेठा, सुशील पुनेठा, रोहित पुनेठा, राज्यवर्धन उप्रेती, विजय वर्धन उप्रेती महेंद्र लुंठी आदि शामिल रहे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने से पूर्व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन भी किया।