न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। विकासखंड बिण की ब्लॉक विज्ञान संगोष्ठी गुरुवार को सरस्वती देव सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गणेश सिंह ज्याला ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों के 38 विद्यार्थियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ भाग लिया। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक करन थापा ने बताया कि संगोष्ठी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऐंचोली की प्रिया जोशी ने पहला, आर्मी पब्लिक स्कूल के रिषिता रावत ने दूसरा, मानस एकेडमी की शैलजा भट्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 28 अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में भाग लेंगे।