भाटीगांव बेलतड़ी और क्वारबन के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

एन आई एन
पिथौरागढ़। एक वर्ष पूर्व शुरू हुई भाटी गांव बेलतड़ी क्वारबन सड़क अब तक पूरी नहीं हो पाई है। सड़क पूरी नहीं होने से ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी के सामने मामला रखा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की कटिंग भी ठीक नहीं है और सड़क के मलवे से गंगनाथ बाबा का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। विभाग बजट की कमी बता कर मंदिर को ठीक नहीं करवा रहा है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से सड़क कटिंग अविलंब पूरी करवाने और क्षतिग्रस्त मंदिर को ठीक कराये जाने की मांग की। ग्रामीणों को जिला अधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान कैप्टन तारा दत्त भट्ट, दया भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!