न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। लक्ष्य संस्था की बबीता पुनेठा की अगुवाई में युवाओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर महिलाओं के साथ हो रही शर्मनाक घटनाओं को देखते हुए सभी सरकारी और निजी संस्थानों में आंतरिक शिकायत समिति गठित करने की मांग की है। युवाओं ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं लेकिन जिले में इस तरह की समितियां बहुत कम गठित हुई है। जिलाधिकारी ने इस मांग पर ठोस कार्रवाई का भरोसा दिया। जिलाधिकारी से मिलने वालों में सोनू पांडे, मोहित बिष्ट, पवन नाथ, तिलक राज पाठक आदि शामिल रहे।