न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। में नैनीपातल के निकट वाहनों को ओवरटेक करने के प्रयास में भौतड़ी मढमानले निवासी 33 वर्षीय सेना के जवान पंकज सिंह धामी बाइक सहित गहरी खाई में जा गिरा। पीछे से आ रहे एसएसबी की 55वी वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार युवक को गिरते देख तत्काल जवानों के साथ खाई में उतरे इस दौरान ग्रामीण और सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गये, युवक को स्ट्रेचर के जरिए सड़क पर लाया गया उसे तत्काल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया। ड्यूटी पर देना डॉ.आशु अवस्थी ने बताया कि युवक की छाती और सिर में गंभीर चोट है युवक का सिटी स्कैन करने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।