न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में सर्वाधिक आपदा प्रभावित बंगापानी तहसील में स्थाई तहसीलदार नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि स्थाई तहसीलदार नहीं होने से विभिन्न प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। मदरमा के ग्राम प्रधान उमेश धामी के नेतृत्व नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश को सौंपे ज्ञापन में कहां गया कि अतिवृष्टि के इस समय में डीडीहाट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थाई तहसीलदार तैनात किए जाने की मांग की है।