न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी विकासखंड के चिकित्सकों को निम्हंस बेंगलुरू, एम्स ऋषिकेश कर्नाटक और उत्तराखंड सरकार के साथ ही आश्रय हस्त ट्रस्ट के माध्यम से चलाए जा रहे नमन कार्यक्रम के तहत मानसिक रोगों के उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। नमन परियोजना के डॉक्टर वर्षा, मोहित एम्स के डॉक्टर संकल्प, डॉक्टर रामलिंग ने चिकित्सकों को मानसिक बीमारियों के उपचार के साथ ही टेली मानस कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया। चिकित्सकों ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक रोगों के उपचार की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। दूरदराज के चिकित्सक मानसिक रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर करें। प्रशिक्षण को संपन्न कराने में मेंटल हेल्थ नोडल डॉक्टर ललित भट्ट, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर गौरव ने सहयोग दिया।