न्यूज आई एन
चंपावत/खटीमा। क्षेत्र के बाराकोट ब्लॉक के घाट स्थित पुराने पैदल पुल से एक बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को नदी से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट मोर्चरी भेज दिया। इधर बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस ने शव को नदी किनारे से बरामद कर कब्जे में लिया। मृतक की पहचान बहादुर सिंह (74) पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम सुनघर मैलटा, बांस मैतोली (पिथौरागढ़) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। घाट पुल के पास होटल चलाने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग सोमवार सुबह उनके होटल में खाना खाने आए थे। थोड़ी देर बाद वह घाट के पुराने पुल की ओर गए और नदी में छलांग लगा दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग द्वारा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को नदी से बरामद करने वाली पुलिस टीम में नरेश कुमार, ध्यान सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह, पवन मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।