न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बुधवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्रियान्वयन समिति की बैठक ली, बैठक में उद्योग महाप्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि जिले को इस योजना के तहत 1200 का लक्ष्य प्राप्त है जिसके सापेक्ष अब तक 14000 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन पत्रों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कई अपात्र व्यक्तियों के आवेदन सीएससी सेंटर से भरे गए हैं जिलाधिकारी ने महा प्रबंधक को ऐसे सीएससी सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पात्र परंपरागत कारीगरी के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं उन्हीं को इस योजना के तहत ऋण देने की कार्रवाई की जाये।

error: Content is protected !!