केएनयू में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्राशासनिक अकादमी ने स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान के तहत केएन उप्रेती जीआईसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें आपदाओं को रोकने के लिए चर्चा की गई।बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. मंजू पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरक राम कोहली और विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया, डायट प्रवक्ता राजेश कुमार पाठक ने किया। कार्यक्रम निदेशक डॉ. मंजू पांडेय ने आपदाओं के विभिन्न आयामों पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने आपदाओं की रोकथाम और न्यूनकरण कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत अधिकारी ने चिकित्सा मार्गदर्शन और प्रदर्शन पर प्रतिभागियों और एनसीसी कैडेट को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया। अग्निशमन अधिकारी दया कृष्णा ने आग से बचाव की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिण और मूनाकोट के 60 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक कुश बिष्ट मौजूद रहे।

error: Content is protected !!