न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। डॉ. चंद्रकला भैंसोड़ा को जनपद का नया जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला अधिकारी रीना जोशी और मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। जिला चिकित्सालय में डा. यामिनी जुकरिया और डॉ. अतुल बडौनी को विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में तैनात किया गया है यह दोनों चिकित्सक सप्ताह में दो-दो दिन अपनी सेवाओं का लाभ लोगों को देंगे।