न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस ने अवैध शराब और सरेआम उत्पात मचाने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल भुवन पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर ऐंचोली से महेंद्र सिंह निवासी सिंगदा लोहाघाट को 59 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खड़क सिंह निवासी कापड़ीगांव को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 126/135/170 बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाली डीडीहाट सुरेश कंबोज ने दुष्यंत कुमार को शराब पीकर उत्पात मचाने पर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 126/135/170 बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिले भर में मिशन मर्यादा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने और मिशन मर्यादा में 37 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।