न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। एफएफयू टीम ने 29 हजार रुपये की धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को रुपये वापस दिलाकर चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाई। पिथौरागढ़ निवासी बसंत बल्लभ ने पुलिस को तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने उनके खाते से विभिन्न चैकों के माध्यम से 29 हजार रुपये निकाल लिए। फाइनेंशियल फ्राड यूनिट ने पत्राचार कर शिकायतकर्ता को रुपये वापस कराए। उन्होंने इसके लिए पुलिस का आभार प्रकट किया। इस मौके पर एसआई मनोज पांडेय, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल आनंद राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।