न्यूज़ आईएन
खटीमा/ बनबसा। चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के समोसे में छिपकली निकलने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद इस खबर से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर मामले की जांच की जिसमें उन्होंने रेस्टोरेंट के समोसे का सैंपल लिया। बता दें कि बुधवार सुबह विद्युत विभाग के मीटर रीडर अंकुर अग्रवाल अपने स्टाफ के तीन कर्मचारी सुपरवाइजर आकाश कुमार के साथ बनबसा रेलवे लाइन स्थित एक रेस्टोरेंट में समोसे लेने गए हुए थे। इस दौरान सुपरवाइजर आकाश कुमार ने एक समोसा खाने के लिए तोड़ा और आधा समोसा खाने के बाद देखा तो उसमें छिपकली दिखी। जिसे देख उनके होश उड़ गए और रेस्टोरेंट में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया। इसके बाद सुपरवाइजर आकाश कुमार की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। मामले की शिकायत प्रशासन की गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी व अनिल मिश्रा ने गुरुवार को बनबसा पहुंचकर रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया और जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने बताया कि सेंपल जांच को लैब में भेज दिए गए हैं।
मृदुल पांडेय
खटीमा।