न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। पुलिस कर्मियों ने लोगों ने नशे से नाता तोड़कर जीवन से नाता जोड़ने की अपील की।बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट , स्वास्थ्य विभाग, घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, करुणा संस्था, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने संयुक्त रुप से रामलीला मैदान से देवसिंह मैदान रैली निकाली। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला केएस रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ संयुक्त रुप धारचूला क्षेत्र में रैली निकाली। इस दौरान लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर उनसे नशा नहीं करने की अपील की गई। उन्होंन लोगों से आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। इस दौरान लोगों को नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई।