न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत जिला मुख्यालय के नगर पालिका स्थित रामलीला मैदान में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज दुनिया के 180 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। दुनिया ने योग के महत्व को समझा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आदि कैलाश और ओम पर्वत आने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन विकास तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने युवाओं को नियमित योगाभ्यास की सलाह दी उन्होंने कहा कि वह 82 वर्ष की उम्र में भी नियमित योग अभ्यास से पूरी तरह फिट है। पतंजलि योग समिति और पर्यटन विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, महिमन कन्याल शुभम चंद, गोलू पाठक, केदार जोशी, वीरेंद्र सिंह बोरा, पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष विपिन जोशी, रघुवर तत्व जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।