न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में नए पर्यटन स्थल विकसित करने की मांग को लेकर होटल एसोसिएशन ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने पर्यटन मंत्री से थल केदार और ध्वज मंदिर के लिए रोपवे का निर्माण करने, रामेश्वर घाट और चंडिका मंदिर का सुंदरीकरण करने, लंदन फोर्ट में संग्रहालय स्थानांतरित करने, घुनसेरा गांव में हॉट स्प्रिंग बनाने आदि मांगे पर्यटन मंत्री के समक्ष रखी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। बताते चलें कि इस वर्ष आदि कैलाश, ओम पर्वत की यात्रा पर प्रतिदिन सैकड़ो लोग देश के कोने-कोने से आ रहे हैं, वह एक दिन रुकने के बाद फिर धारचूला के लिए निकल रहे हैं ऐसे में पिथौरागढ़ के आसपास के पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाए तो नगर में अन्य तरह का कारोबार भी बढ़ेगा।

error: Content is protected !!