न्यूज़ आई एन

चंपावत। लोहाघाट-खेतीखान सड़क पर कोलीढेक के पास एक बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। बाइक में सवार चार लोगों में से तीन लोग बुरी तरह चोटिल हो गए। उप जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया।लोहाघाट-खेतीखान सड़क पर आझ्ज सुबह कोलीढेक के पास स्कूटी और बाइक में ओवरटेक के प्रयास में टक्कर लग गई। जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहनों में सवार तीन लोग जख्मी हो गए। आननफानन में अंशु बिष्ट (20) रेगडू निवासी, संदीप पांडे (21) व सौरभ पाटनी (20) दोनों निवासी पाटन गांव को लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. अजीम ने प्राथमिक इलाज के बाद सिर में चोट के चलते तीनों को हायर सेंटर रेफर किया। चंपावत जिला अस्पताल के डॉ. रवि घायलों का इलाज कर रहे हैं। सिर में चोट के चलते घायलों का सीटी स्कैन कराया जा रहा है। चौथे सवार नीरज सिंह मेहता निवासी रेगरू को मामूली चोट आई। वही दुर्घटना स्थल में मौजूद युवा व्यापारी अंकित अग्रवाल, पंकज जोशी सहित कोली ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों कोअस्पताल पहुंचाया। बताते चले की इस सड़क पर बाइक सवार बिना हेलमेट के तीन लोग बैठकर आवागमन करते हैं जिससे आगे भी दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क पर नियमित गस्त करने की मांग की है।

error: Content is protected !!