न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत पिथौरागढ़ कैंपस को सेंटर आफ एक्सलेंस घोषित किया गया है। प्रदेश में 10 संस्थाओं को इस सूची में रखा गया है। सेंटर आफ एक्सलेंस बन जाने से परिसर के छात्र छात्राओं के साथ ही स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में हटकर काम करने वाले युवाओं को खासा लाभ मिलेगा, यह योजना भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं में उद्यमशीलता का विकास करना है। परिसर की बीबीए विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. रुचिता पंगरिया ने कहा है कि परिसर महिला उद्यमिता के क्षेत्र में एक हब के रूप में कार्य करेगा। उन्हें नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। परिसर के निदेशक डॉ. हेमचंद्र पांडे ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली का आभार जताया है।

error: Content is protected !!