न्यूज आई एन
पिथोरागढ़। नगर पालिका सभागार में आगामी 21 और 22 जून को होने वाले दो दिवसीय कुमाउँनी भाषा सम्मेलन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। आदलि कुशलि कुमाउँनी मासिक पत्रिका के तत्तवाधान में पिछले दो वर्षो से कुमाउँनी भाषा सम्मेलन आयोजित किया जाता है। जिसमें कुमाउँनी साहित्यकारों के साथ ही नेपाली, गढ़वाली साहित्यकार,भाषाविद व लोक कलाकारों द्वारा सम्मेलन में प्रतिभाग किया जाता है।
इस वर्ष होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित हुई, जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। शिक्षक महेश पुनेठा ने कहा कम औपचारिकता के साथ बातचीत के सत्र कम हों और जिन विषयों पर बातचीत हो वह ठोस हो, बाहर से आये मेहमान साहित्यकारों के विचारों को अधिक सुना जाए।
डाॅ आशा जोशी ने कहा कि नुक्कड़ नाटक द्वारा अपनी बोली भाषा और संस्कृति को प्रचारित करने का संदेश दिया जाना भी सम्मेलन का हिस्सा हो। इसके अलावा सभी उपस्थित लोगों ने सम्मेलन को लेकर अपने अपने विचार रखे।
बैठक में जितेन्द्र तिवारी, मथुरादत्त चौंसाली, धनी राम चन्याल, रविशंकर, होशियार सिंह, रोहित यादव, हेमराज मेहता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।