न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विभाग से एक महिला को ऑपरेशन से ठीक पहले रेफर कर दिए जाने के मामले में विधायक बिशन सिंह चुफाल ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है। महिला खिमुली देवी के पांव में चोट लगी थी। जिन्हे 17 मई को अस्पताल लाया गया। हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर के एल गुप्ता ने 22 तारीख को महिला को ऑपरेशन की डेट दी लेकिन 21 को ही उन्हें अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गरीब महिला इससे खासी परेशान रही परिजनों ने नगर की निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन कराया। विधायक विशन सिंह चुफाल ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि अस्पताल में सारी सुविधाएं होने के बावजूद गरीब महिला को हायर सेंटर रेफर करना गंभीर मामला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।