न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धर्मशाला लाइन में कब्जा हटाने के लिए नगर पालिका ने 10 और लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं, कुछ लोगों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। कब्जाधारी करीब 70 सालों से इस जमीन पर बसे हुए हैं जमीन खाली कराए जाने को लेकर खासे परेशान कब्जाधारियों ने बीते रोज कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को अपनी समस्या बताई थी। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने कब्जा हटाने से पहले इनका पुनर्वास कराये जाने की मांग की है। नगर पालिका के पूर्व सभासद अनिल माहरा ने भी पुनर्वास की मांग उठाते हुए कहा कि नगरपालिका ने 27 मई को नोटिस तैयार कर लिए थे लेकिन पालिका से 300 मीटर की दूरी पर स्थित धर्मशाला लाइन तक नोटिस पहुंचने में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया पहले अखबारों के माध्यम से नोटिस दिए गए थे कल व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।