न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। प्रशासन ने मानसून काल में संभावित आपदा से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को जिला अधिकारी रीना जोशी ने सभी उप जिला अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसी पीडब्डूडी, पीएमजीएसवाई, गिफ आदि को पहाड़ियों पर जमा सड़क कटिंग का मलवा डंपिंग जोन में डाले जाने आपदा काल में सभी सड़कों पर जेसीबी तैनात रखने और सड़कों के किनारे लगे खतरनाक पेड़ों को चिन्हित कर इसकी सूची वन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से कहा कि मानसून काल में बिजली की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए पेड़ों की लापिंग चापिंग का कार्य समय से पूरा कर लिया जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारी से आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के बच्चों को मानसून काल में सुरक्षित विद्यालय में शिफ्ट करने पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए शेल्टर हाउस बनाने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी गोदाम में पर्याप्त राशन एकत्र कर लेने और चिकित्सा विभाग को पर्याप्त दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिला अधिकारी शिवकुमार बरनवाल उप जिला अधिकारी आशीष मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकार परवेज अली एआरटीओ कृष्ण कुमार पलडिया आदि मौजूद रहे।